बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग। हजारों की संपत्ति जल कर राख!
सारण (बिहार): पानापुर प्रखंड के बेलौर पंचायत अंतर्गत पिपरा सिंगाही गांव में बिजली की शर्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई। आग से कमरे में रखा गया सारा सामान जलकर राख हो गया।
अग्निकांड पीड़ित सिंगाही गांव निवासी बुझू राय ने इस संबंध में बताया कि एकाएक बिजली की शर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग नें इतने विकराल रूप धारण कर लिया की शब कुछ जलकर राख हो गया। आग की लपट देख आसपास के ग्रामीण दौरे एवं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाया गया तब तक आग ने सबकुछ जलाकर राख कर दिया। आग से कमरें में रखा गया खाने पीने का सामान,कपड़ा, बिछावन, दस हजार नगदी रुपए समेत अन्य समान भी जलाकर राख कर दिया।