बाइक दुर्घटना में 4 घायल, सीएचसी में भर्ती!
सारण (बिहार): मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय परिसर के सामने मुख्य सड़क से दो बाइक की टक्कर में 4 लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को फिलहाल मशरख पुलिस द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया है।
उक्त घटना में घायलों की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के बेला गांव बादल कुमार, शशी कुमार, धीरज कुमार और कुणाल कुमार के रूप में हुई है। सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ज्ञानेश्वर ने प्राथमिक उपचार किया।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वे मशरक मजदूरी करने गये थे। वहीं से मजदूरी पर कार्य की समाप्ति के बाद दो बाइक पर सवार होकर घर जा रहें थे कि बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चारों घायल हो गए। घायलो को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया।