सारण (बिहार): माँझी-सिसवन मुख्य मार्ग पर स्थित ताजपुर सड़क पुल पर अवैध रूप से मांस मछली आदि की दुकान तथा अवैध पार्किंग किए जाने से उत्पन्न सड़क जाम को हटाने की मांग को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है।
इस संबंध में सदर एसडीओ ने 21 दिसंबर 2023 को उक्त अतिक्रमण हटाने को लेकर माँझी के अंचलाधिकारी धनंजय कुमार तथा राजस्व अधिकारी सुश्री रोजी को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है।
वहीं संबंधित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथि को उपरोक्त वर्णित अतिक्रमण हटाने के अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित हो लेंगे कि उक्त अतिक्रमण हटाने को लेकर किसी सक्षम न्यायालय में कोई मामला विचारधीन या लंबित ना हो। वहीं माँझी थाना अध्यक्ष को भी यह निर्देश दिया गया है कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को उक्त अतिक्रमण हटाने हेतु थाना में उपलब्ध पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल उपलब्ध कराते हुए स्वयं भी स्थल पर उपलब्ध रहकर उक्त विधि व्यवस्था कार्य में अपेक्षित सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता होने पर वांछित प्रस्ताव को सीधे पुलिस अधीक्षक महोदय सारण को सूचित करेंगे।
वहीं उन्होंने कार्यपालक अभियंता पत्र मंडल सारण छपरा से अनुरोध किया है कि निर्धारित तिथि को अतिक्रमण हटाने हेतु स्थल पर आवश्यक संसाधन की उपलब्धता के साथ-साथ अतिक्रमण स्थल को चिन्हित करने हेतु अपने प्रतिनिधि को स्थल पर उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करेंगे। साथ हीं अतिक्रमण को हटाने से संबंधित संपूर्ण कार्रवाई का वीडियो ग्राफी कराएँगे व सुरक्षित रखेंगे ताकि सब समय काम आ सके।
आपको बता दें कि इस संबंध में छपरा के पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने एसडीओ (छपरा) को पत्र के माध्यम से उक्त पुल पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के संबंध में पत्र लिखा था।
पुलिस दे चुकी हैं चेतावनी!
इसको लेकर 29 नवम्बर को सारण पथ प्रमंडल के जेई दीपक प्रकाश, माँझी सीओ धनन्जय कुमार, थानाध्यक्ष अशोक दास दलबल के साथ ताजपुर दहा नदी पर बने पुल पर पहुंचकर अवैध रूप से बाजार का टेंडर चला रहे हैं ठेकेदार को सख्त चेतावनी दी तथा अवैध रूप मांस मछली की बाजार तथा टूटे हुए पुल पर वाहनों की पार्किंग देख नाराजगी जाहिर की थी।। मौके पर पहुंचे सभी पदाधिकारिओं ने कहा कि आज के बाद से दाहा नदी के पुल पर मांस मछली की दुकान नही लगेंगी। उन्होंने कहा था कि यह गैर कानूनी काम है। परंतु अस्थाई अतिक्रमण पुलिस बल की अपर्याप्त मात्रा उपलब्ध नहीं होने के कारण अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा सका था।
जदयू नेता निरंजन सिंह ने किया था पथ निर्माण विभाग से शिकायत!
आपको बता दें कि सारण जिला जदयू के महासचिव निरंजन सिंह ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सहित अन्य वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर ताजपुर स्थित सड़क पुल पर अवैध एवं बेहतरीब ढंग से मांस मछली की दुकान लगाने के साथ-साथ अवैध पार्किंग किए जाने की शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि पुल के ऊपर बाजार लगाने से कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है।