लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ चला जागरूकता अभियान!
सारण (बिहार): मशरक प्रखंड स्थित बालविकास परियोजना में महिला बाल विकास विभाग तथा जीविका दीदी के संयुक्त तत्वावधान में जिलाधिकारी सारण के निर्देश पर महिलाओं के लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता अभियान मशरक के डाक-बंगला चौंक पर चलाया गया। मौके पर महिला प्रयवेक्षिका लवली कुमारी, गिन्नी कुमारी, तृप्ति कुमारी, शशीबाला कुमारी समेत आंगनवाड़ी सेविका सहायिका मौजूद रहीं।
उक्त मौके पर महिलाओं के बारे में बताया गया कि महिलाओं के उपर हिंसा यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है और अलगाव, अवसाद को जन्म दे सकता है। महिलाओं को दहेज के नाम पर सताया जाना , दहेज हत्या , शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना व घरेलू अत्याचार शामिल है। अपने बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार बनाने की जरूरत है जिससे कि किशोर/किशोरियां अपनी बातों को खुल कर माताओं को बता सके। सही जानकारी और आपसी बातचीत से कई समस्याओं का समाधान निकला जा सकता है।
उन्होंने बताया किशोरियों के सशक्तिकरण हेतु पढ़ाई से जोड़े रखे। बाल विवाह के पड़ने वाले कुप्रभाव को भी विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के प्रबंधक अमित कुमार,बीसीएम लव कुश कुमार,बीएमसी कुमुद रंजन ने किशोरियों के सशक्तिकरण हेतु कई जानकारियों से अवगत कराया।
मौके पर सभी को शपथ दिलवाई गई जिसमें हिंसा के खिलाफ हमेशा आवाज उठाने, कभी मूकदर्शक बनकर नहीं रहने , सहायता देने में पीछे नहीं रहने, सबके साथ समान व्यवहार करने, लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ चुप्पी तोङने एवं इसकी शुरुआत हम अपने घर से ही करें तभी इस कुप्रभाव से निजात मिल पायेगा।