मकान-दुकान में लगी आग! लाखों की संपत्ति जल कर राख!
सारण (बिहार): दाउदपुर थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव में गुरुवार की रात एक मकान सह किराना दुकान में अचानक आग लग गई। जिसमें नकद समेत लाखों रुपए मूल्य के सामान जलकर बर्बाद हो गए। आगलगी की घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत करने के बाद आग को बुझाया गया।
घटना की जानकारी देते हुए दुकानदार भिखारी साह ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग सो रहे थे। तभी आधी रात को दुकान से जुड़े मकान के अंदर धुँआ भरने लगा। धुंए की महक व घुटन बढ़ने से परिवार के सभी लोगों की नींद टूट गई। बिस्तर से उठने के बाद पता चला कि दुकान में आग लगी है। जिसके बाद परिजन किसी तरह बाहर निकले और शोर मचाया तो बड़ी संख्या में लोग जुट गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। काफी मुश्किल से आग को बुझाया गया। तबतक काफी सामान जल चुके थे। कुछ सामानों को किसी तरह बाहर निकाला गया जो बेकार हो चुके हैं।
शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी दाउदपुर थाना पुलिस व मांझी सीओ धनंजय कुमार को दी गई। जिसके बाद दाउदपुर पुलिस ने पहुंचकर घटना की जांच-पड़ताल की। वहीं सीओ के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार ने पहुंचकर आगलगी में हुई क्षति की जांच-पड़ताल की। वहीं मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा व बीडीसी पति मंजय कुमार ने भी दुकानदार से घटना की जानकारी ली। दुकानदार भिखारी साह ने बताया कि आगलगी की घटना में 20 हजार रुपए नकद समेत दाल, चावल, चोकर, रिफाइन, बिस्किट, साबुन-तेल आदि सहित करीब 4 लाख रुपए के सामान की क्षति हुई है।