डीसीएलआर ने किया पोखरों तथा जलस्रोतों का निरीक्षण!
अतिक्रमण मुक्त कराने का दिया निर्देश!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): माँझी नगर पंचायत के आधा दर्जन पोखरों तथा जलस्रोतों की जल निकासी वाले पइन तथा नालों के अवरुद्ध मार्ग का सदर डीसीएलआर गौरव शकर ने गुरुवार को स्थल निरीक्षण किय। निरिक्षण के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के दीघा पोखरे के हसनअली बाजार तथा माली टोला मार्ग पर हुए जल निकासी के अलावा सतनही पोखरा, चैखडा,गौढा पोखरा,दुघई पोखरा, सुघर छपरा पोखरा,उतर टोला लमुही पोखरा के सभी जल संग्रह केन्द्रों के जल निकासी के अवरुद्ध मार्गों का उन्होंने अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण किये गए जल निकासी केन्द्र का उन्होंने मैप के साथ स्थल का भी मुआयना किया।
उन्होंने कहा कि जल्द ही नगर पंचायत क्षेत्र के सभी जल निकासी के मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करा कर जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाएगी। बताते चलें कि नगर पंचायत क्षेत्र में जल जमाव व जल निकासी क्षेत्र पर किये गए अतिक्रमण के मामले को लेकर अधिवक्ता बसन्त कुमार"डब्लू" ने सारण के जिलाधिकारी से मिलकर एक आवेदन दिया था। आवेदन के आलोक में जिलाधिकारी ने नगर पंचायत के अधिकारी को एक माह के अंदर जल निकासी के अवरुद्ध मार्ग से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। लेकिन 15 माह बीत जाने के बाद भी जल निकासी के अवरुद्ध मार्ग को अतिक्रमण मुक्त नही कराया जा सका।जिलाधिकारी के निर्देश पर डीसीएलआर ने नगर पंचायत के अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीओ धनंजय कुमार के अलावा अंचल अमीन व कई अन्य कर्मी आदि मौजूद रहे।