हजारों श्रद्धालुओं ने माँझी के राम घाट पर लगाई आस्था की डुबकी।
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने माँझी के राम घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। सुबह से ही सरयु में स्नान के लिये श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगीं रही। मालूम हो कि रविवार की रात ही श्रद्धालु राम घाट पर पहुँचकर टोली बनाकर मंगल गीत गाते हुए रात बिताई।
सोमवार की सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू में स्नान किया। वही माँझी चट्टी पर सुबह से ही वाहनों का तांता लगा रहा। माँझी प्रखंड सहित अन्य सैकड़ो गाँवों से गंगा स्नान के लिये श्रद्धालुओं के पहुँचने से माँझी थाना से माँझी चट्टी तक महाजाम लगा रहा। कार्तिक पूर्णिमा मेला स्नान के लिए स्थानीय नगर पंचायत द्वारा प्रशासनिक स्तर पर समुचित व्यवस्था की गयी थी, जहाँ छोटी बड़ी सभी घाटों की बेरिकेटिंग करायी गयी थी तथा एसडीआरएफ की टीम नदी में लगातार गश्त लगाती दिखी।
छपरा के सदर एसडीओ संजय राय, डीसीएलआर गौरव शंकर, बीडीओ रंजीत सिंह तथा सीओ धनञ्जय कुमार आदि ने मोटरबोट से सभी घाटों का निरीक्षण किया। मेले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए माँझी के थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास दल बल के साथ मौजूद रहे। उधर माँझी के रामघाट पहुँचकर महाराज गंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने भी सरयु नदी में स्नान किया तथा हनुमान वाटिका मन्दिर परिसर में पूजा अर्चना की।