सारण में फिर अम्बेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़! जनता आक्रोषित!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एकमा में असामाजिक तत्त्वों द्वारा बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। रविवार को देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा अम्बेडकर के मूर्ति की आंख को फोड़ दिया है और उंगली को तोड़ दिया गया है। मामले का खुलासा सोमवार को सुबह में हुआ। आपको बताते चले की घटना एकमा थाना क्षेत्र के फूचटी कला पंचायत स्थित चकमीरा गांव में घटित हुआ है। घटना के बाद आसपास के लोगो का जमावड़ा लग गया। स्थानिय लोगो के सूचना पर पुलिस पहुची कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
ग्रामीणों के साथ पहुंचे भाजपा युवा नेता राजन तिवारी ने एकमा थाना में असमाजिक तत्वों के खिलाफ एक आवेदन दिया और कहा कि ये समाज को बाटने की साजिश किया जा रहा है। ऐसे राजनीति करने वाले को जनता पहचान चुकी है और जात जात का बटवारा कर के जो लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे है। उसमे ऐसे असमाजिक लोग कभी कामयाब नही होगे। साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि यहां पूर्व भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। इस तरह की घटना ना हो इसके लिए जांच कर दोषी के खिलाफ उचित करवाई की जाय।