जिला विकास आयुक्त ने बूथों का किया निरीक्षण!
मतदाताओं के नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश!
सिवान (बिहार): जिला विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव ने बुधवार को प्रखंड के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये प्रत्येक बूथ पर लगे शिविर में बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान अधिकारियों ने बूथ नंबर 101, 104,112,111, 105 का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बीएलओ को नए मतदाताओं के नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि छठ में बहुत से नवयुवक मतदाता गांव आए हुए हैं। इन लोगों का नाम जोड़ना आवश्यक है। इसके अलावा मृत मतदाताओं के नाम हटाने का भी निर्देश दिया।मौके पर बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सीओ सतीश कुमार, बीसीओ रेयाज अहमद मौजूद थे।