बस यात्रिओं से अवैध वसूली करता रंगदार युवक आया पुलिस के गिरफ्त में!

सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बस यात्री से जबरन रंगदारी वसूलने के मामले में दाउदपुर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक माँझी थाना क्षेत्र के डुमाईगढ़ गांव के विशेख कुमार बताया जाता है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि सोमवार को दाउदपुर बाजार पर एक बस में सवार बंगाल के कुछ कारोबारी युवकों से विशेख जबरन रंगदारी के रूप में पैसे वसूल रहा था। तभी एक व्यक्ति के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते हीं दाउदपुर पुलिस ने पहुंचकर उक्त मामले के संबध में बस में मौजूद यात्रियों व बंगाली युवको से पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि विशेख ने एक युवक के पॉकेट से दो हजार नकद के साथ छह हजार रुपये भी मोबाइल के फोन पे अपने नम्बर पर ट्रांसफर करा लिया है। यह भी जानकारी मिली कि कुछ वर्ष पहले बंगाल के लड़को के साथ विशेख कारोबार करता था। पुलिस ने उक्त मामले में प्राथमिक दर्ज कर रंगदार युवक को जेल भेज दिया है।