रबी किसान चौपाल का हुआ आयोजन!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर में मंगलवार को रबी किसान चौपाल आयोजित की गई। इस दौरान कृषि अधिकारियों ने किसान चौपाल में उपस्थित किसानों को खेतों में पराली नही जलाने का निर्देश दिया। साथ ही श्रीविधि से रबी फसल बुआई तथा कम लागत में अधिक उत्पादन की जानकारी दी गई। वही किसानों को नए तरीके से कृषि करने के अलग-अलग तरीके बताए गए। कम लागत में ज्यादा फसल उपज के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। चौपाल में किसान सम्मान योजना, बीज वितरण से संबंधित योजनाएं, पराली प्रबंधन, जल जीवन हरियाली, कृषि यंत्रीकरण व कृषि पंजीकरण, मिट्टी जांच, मृदा स्वास्थ्य कार्ड आदि से संबंधित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उक्त मौके पर दीपक यादव, रामजीत सिंह, गुड्डू तिवारी, अरुण कुमार, अखिलेश राम सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।