विशेष अभियान में भारी मात्रा में शराब के साथ धंधेबाज व पियक्कड गिरफ्तार! क्षेत्र में मचा हड़कंप!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण एसपी के निर्देश पर दाउदपुर थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत अलग-अलग गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी एवं देसी शराब के साथ चार धंधेबाजों व दो पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक बाइक भी जब्त की है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि विशेष छापेमारी अभियान के दौरान कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस क्रम में गोबरहीं पंचायत के गढ़वा गांव से सात पेटी फ्रूटी शराब के एक बाइक को जब्त किया गया है, जबकि धंधेबाज मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि फरार धंधेबाज मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर से बाइक पर शराब लाद कर अपने गांव गढ़वा जा रहा था। तभी पुलिस की गस्ती वाहन को देख सड़क पर बाइक और शराब छोड़कर फरार हो गया। हालांकि फरार धंधेबाज की पहचान कर ली गई है।
गोबरहीं गांव के गढ़वा निवासी शंकर सिंह के पुत्र बबलू सिंह सहित एक अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं धंधे में संलिप्त उसकी एक बाइक भी जप्त की गई है। इसी तरह नसीरा गांव से पैंतीस लीटर देसी शराब के साथ राकेश कुमार व बुलेट राम को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दाउदपुर पुरानी चट्टी से शराब के पूर्व के मामले में तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। बाकी फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब धंधेबाजों व पियक्कड़ों में हड़कंप मचा हुआ है।