नवनियुक्त बीडीओ सूरज कुमार सिंह का गाजे बाजे के साथ हुआ स्वागत!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी पंचायत के मेरही गांव निवासी शिवजी सिंह के पुत्र सूरज कुमार सिंह का बीडीओ पद पर चयनित होने से पूरे गांव में काफी खुशी की लहर देखने को मिल रही है।
बताते चले कि उनके गांव पहुंचते ही लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया तथा कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं जन प्रतिनिधि भी पहुंचकर उन्हें बधाई दिए। लोगों के बीच में मिठाइयां बांटी गई तथा उनके स्वागत गाजे बाजे के साथ भी किया गया
ये भी पढ़ें! सिवान ग्रामीण सुर्खियाँ!
रघुनाथपुर (सिवान): रघुनाथपुर प्रखंड के अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर तीन लोगों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में आंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। आंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा अपने-अपने जमीनी विवाद जनता दरबार में निपटारा करने को लेकर अंचल कार्यालय में आवेदन दिया गया है, जिस पर शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में सुनवाई की जाएगी।
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा पंचायत के वर्तमान सरपंच की मौत हो जाने से पुरे पंचायत में शोक की लहर है। बताते चले की सरपंच मिरैन खान का हृदयाघात से निधन हो गया। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। घटना के बाद ग्रामीणों से लेकर रिश्तेदारों का दिवंगत के परिजनों से मुलाकात करने का तांता लगा हुआ था।