नवनिर्मित डब्ल्यू पीओ का बीडीओ ने किया निरीक्षण!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के कचनार पंचायत अंतर्गत कचनार में बनने वाले नवनिर्मित डब्ल्यू पीओ का निरीक्षण सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह द्वारा बुधवार को किया गया। निरीक्षण के दौरान होने वाले कार्यों को सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा देखा गया तथा समय पर कार्यों को पूरा करने के लिए उनके द्वारा निर्देश दिया गया।
बताते चले कि बिहार सरकार द्वारा कचरा प्रबंधन के कार्यों को लेकर पंचायत स्तर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसको लेकर कचनार पंचायत में डब्ल्यू पीओ का निर्माण कराया जा रहा है।