सारण नाव हादसा: चार मृतकों के परिजनों को मिले चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि के चेक!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी के मटियार गाँव के सामने सरयु नदी में हुए नाव हादसे के एक सप्ताह बीत गए, लेकिन हादसे में लापता चाची तारा देवी एवम भतीजी पिंकी कुमारी का शव बरामद नही किया जा सका। सोमवार को एसडीआरएफ की टीम के साथ शव की खोजबीन में पटना के फतुहा तक गए परिजन शव नही मिलने के बाद निराश होकर लौट गए। खोजबीन में लगे लोगों का मानना है कि अब शव का मिलना सम्भव नही रह गया है, इसलिए शव ढूंढने का कार्य अब रोक दिया गया है।
बताते चलें कि उक्त नाव हादसे में डूबने से मृत शिव बचन प्रसाद उर्फ साधु बीन की पत्नी फुलकुमारी देवी, के अलावा उनकी पोती एवम धनजी प्रसाद की पुत्री रमिता कुमारी का शव तो बरामद कर लिया गया, पर उनकी पतोहू और शत्रुघ्न प्रसाद की पत्नी तारा देवी तथा एक अन्य पोती मनजी प्रसाद की पुत्री अब भी लापता है, जबकि एसडीआरएफ की टीम ने अन्य लोगों के साथ साथ मुन्ना प्रसाद की पत्नी छठिया देवी एवम सुभाष राम के शव को रिविलगंज तथा डोरीगंज से बरामद कर लिया है। चार मृतकों के परिजनों को मटियार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि के समक्ष माँझी के सीओ धनञ्जय कुमार द्वारा क्रमशः चार चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि के चेक का भुगतान कर दिया गया है, जबकि लापता चाची भतीजी के अनुग्रह राशि का भुगतान कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद अगले दिसम्बर माह तक प्रदान किये जाने की संभावना है।