कमांडर जीप से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब तस्कर तस्करी के लिए नए-नए तरकीब आजमा रहे हैँ। माँझी चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की पुलिस ने यूपी और बिहार की सीमा पर जयप्रभा सेतु पर वाहन जाँच के दौरान एक सवारी गाड़ी (कमांडर जीप) से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। वही इस कमांडर को जब्त करते हुए चालक सह तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस सम्बंध में चेक पोस्ट पर तैनात एएसआई सिया राम साह तथा एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि कमाण्डर जीप के पीछे की सीट के नीचे गुप्त तहखाना बनाकर तथा उसमें छह पेटी अंग्रेजी शराब छुपा कर तस्करी किया जा रहा था, जिसकी कीमत लगभग साठ हजार रुपये बताई जा रही है। उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा जाँच के दौरान पकड़ लिया गया है। इस मामले में कमांडर चालक की गिरफ्तारी कर ली गई है।