चैनपुर में डेंगू से एक और मौत!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार में डेंगू के चलते के एक युवा व्यवसाई की मौत हो गई। वह करीब 35 वर्ष का था। एक सप्ताह पहले उसे डेंगू की शिकायत हुई, तब से उसका इलाज चल रहा था। इसी बीच गुरुवार की सुबह उसने अंतिम सांस ली।
मृत युवक चैनपुर बाजार निवासी प्रेम सोनी का बड़ा लड़का दीपक सोनी था। अब तक चैनपुर बाजार में डेंगू के चलते चार लोगों की मौत हो चुकी है। जिला परिषद सदस्य ब्रजेश सिंह, विश्वकर्मा चौहान आदि ने पूरे चैनपुर बाजार क्षेत्र में फॉगिंग कराने की मांग की है।