ट्रेन में हुई भगदड़! 19 घायलों में से चार सिसवन प्रखंड के!

सिवान (बिहार): उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर दिल्ली से बिहार के सहरसा आ रही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लिपर कोच में आग लगने से हुई भगदड़ में 19 यात्री घायल हो गए, जिसमें चार यात्री सिसवन प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव के बताए जा रहे हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार घायलों की पहचान चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी मोतीलाल राम के पुत्र मुन्ना कुमार, अर्जुन राम के पुत्र दीपक कुमार, सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गाँव निवासी रघुनाथ राम का पुत्र सन्दीप कुमार, हरिहर छपरा गांव निवासी नंदकिशोर ठाकुर के पुत्र मनीष कुमार के रूप मे हुई है. बताया गया कि उक्त घायलों का इलाज इटावा जिला अस्पताल में चल रहा है।