आंगनबाड़ी सेविका एवम सहायिका के अध्यक्ष एवं सचिव को चयन मुक्त किए जाने के विरोध में जमकर हुआ प्रदर्शन!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी की आंगनबाड़ी सेविका एवम सहायिका के अध्यक्ष एवं सचिव को चयन मुक्त किए जाने के विरोध में शनिवार को माँझी परियोजना कार्यालय पर सेविका एवं सहायिकाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलनरत महिलाओं ने कहा कि 24 घंटे के अंदर चयन मुक्त सेविकाओं को बहाल किया जाए अन्यथा हम सभी को भी चयन मुक्त किया जाए। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।
वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार हमारी बहनों पर पानी का बौछार किया गया यह सरासर अन्याय है। हम सब शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे और हमारे ऊपर जुल्म दाहा जा रहा था। इससे हम लोग डरने वाले नहीं हैं। हमारा धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा। सीडीपीओ कार्यालय के बाहर जमी प्रदर्शनकारी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे थे।