माँझी का रामघाट बनेगा पर्यटन स्थल!
छठ के पहले होगा मोटर लंच का परिचालन शुरू!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: सारण जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अगले सप्ताह होने वाले छठ पर्व से पहले माँझी के रामघाट से लोकनायक जेपी की जन्मस्थली के बीच मोटर लंच का परिचालन शुरू हो जाएगा।
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक मोटर लंच के एक सप्ताह के बाद यानि शुक्रवार तक माँझी रामघाट पहुँचने की संभावना है। उधर नए सिरे से माँझी में मोटर लंच का परिचालन शुरू किए जाने को लेकर विभागीय स्तर पर कवायद तेज कर दी गई है। विभागीय कर्मियों द्वारा जल जहाज के सहारे शनिवार को पटना के दीघा से दो अत्याधुनिक प्लेटफार्म माँझी लाये गए, जिसमें से एक प्लेटफार्म माँझी के रामघाट तथा दूसरा जेपी की जन्मस्थली सिताब दियारा घाट पर यात्रियों के सुविधा के लिए लगाया जाएगा, ताकि लोगों को मोटर लंच पर सवार होने मे किसी तरह की असुविधा न हो।
इधर गुरुवार को पटना में सम्पन्न भारतीय अन्तर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण की बैठक में माँझी से सिताबदियारा के बीच मोटर लंच के परिचालन को हरी झंडी दे दी गई। मोटर लंच के परिचालन के शीघ्र शुरू किए जाने की संभावना को देखते हुए स्थानीय लोगों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है।