सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल!

/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित दाउदपुर बाजार के पेट्रोल पंप के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिनमें से उपचार के दौरान गंभीर रूप से जख्मी एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी कामेश्वर राय का 18 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार राय बताया जाता है, जबकि दूसरा जख्मी युवक बंगरा गांव के हीं जितेंद्र राय का पुत्र अखिलेश राय बताया जाता है।
घटना उस समय की बताई जाती है जब रंजीत अपने पड़ोसी युवक के साथ दाउदपुर पेट्रोल पम्प पर बाइक में तेल भरवाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान छपरा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक के साथ खून से लथपथ एक युवक सड़क किनारे गिर पड़ा। बाद में मौके पर पहुची दाउदपुर थाना पुलिस के एएसआइ दिनेश्वर कुमार ने स्थानीय लोगो के सहयोग से दोनों को उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। जहां इलाज के दौरान रंजीत की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। दुर्घटना में बाइक भी बुरी तरह से क्षत्रिगस्त हो गई है, जबकि हादसे के बाद वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।
घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजन छपरा पहुच गए। मृतक की मां समेत भाई व बहन का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि दुर्घटना स्थल से फरार वाहन को थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव के एक बगीचे से बरामद किया गया है। पुलिस जब्त वाहन की कागजता की जांच-पड़ताल कर रही है।