सारण (बिहार) : माँझी विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी भाजपा नेता हरिमोहन सिंह गुड्डू द्वारा अपने निवास परिसर में पांच सौ से अधिक छठ व्रतियों के बीच ईख, नारियल, केला, नींबू, सेब आदि छठ सामग्री का वितरण किया गया। उक्त मौके पर हरिमोहन सिंह गुड्डू ने बताया कि मुझे सूर्य उपासना आस्था के महापर्व छठ पर पूर्ण विश्वास रहता है। हमेसा से हमारी सोच रही हैं कि छठ व्रत में जरूरत मंदो का सहयोग श्रद्धा और स्नेह से करू।
अर्घ सामाग्री वितरण में प्रमुख रूप से शशिकांत तिवारी, जितेंद्र सिंह, श्रीराम तिवारी, मंनोज सिंह, सुबोध सिंह, अशोक सिंह, जय प्रकाश पाण्डेय, टिंकू पाण्डेय, हरेंद्र मिश्रा, भोला सिंह, मंनोज सिंह, महेश सिंह, संजय राय समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।