यात्री सुरक्षा को लेकर छपरा जंक्शन पर चला विशेष चेकिंग व निगरानी अभियान!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: रेलवे द्वारा यात्री सुरक्षा, सफाई तथा सुविधा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। खासकर, यात्री सुरक्षा को रेलवे काफी प्राथमिकता से ले रहा है। जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में वाराणसी रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक ने अपने तमाम मातहतों को विशेष चेकिंग व निगरानी अभियान लगातार जारी रखने का निर्देश दिया है।
वाराणसी के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त स्वयं, सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश कुमार पवार, छपरा जंक्शन के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह के साथ छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने छपरा जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवरब्रिज की विशेष रूप से चेकिंग की। उन्होंने सुरक्षा के तमाम इंतजामों को देखा तथा कई जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा का हर हाल में पूरी तरह से ख्याल रखने को कहा। इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल स्वान शाखा के भी अधिकारी उपस्थित थे।