छठ व्रतियों के बीच छठ सामग्री का हुआ वितरण!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के चेफुल पंचायत के चेफूल गांव निवासी आचार्य तरूण कुमार पाण्डेय के द्वारा सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच ऊख व नारियल इत्यादि छठ सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पूर्व से ही छठ के समय छठ सामग्री का वितरण किया जाता रहा हैं। वहीं आचार्य तरुण कुमार पाण्डेय के ने बताया कि हर साल के भाति इस साल भी ऊख व नारियल इत्यादि का वितरण किया जाता रहा है। उन्होने कहा कि पिछले कई वर्षो से वितरण का कार्य किया जा रहा हैं। उक्त मौके पर तरूण कुमार पाण्डेय साहित सैकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।