लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने नदी व विभिन्न तालाबों के किनारे छठ-घाटों पर रविवार की शाम अस्ताचल गामी व सोमवार की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर अपने परिवार व पूरे जगत के कल्याण की कामना की।
मांझी स्थित सरयू नदी के प्रसिद्ध रामघाट पर स्थानीय व्रतियों की सुविधा के मद्देनजर छठ पूजा समिति द्वारा बनाये गए शिविर का सारण डीसीएलआर गौरव शंकर ने विधिवत उदघाटन किया। मौके पर छपरा सदर एसडीओ संजय राय एसडीपीओ संतोष कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान तथा ई सौरभ सन्नी आदि कई अन्य गणमान्य आदि भी मौजूद थे।
बताते चलें कि रामघाट पर मांझी व आस-पास के गांवों समेत जिले के विभिन्न हिस्सों से भी हजारों की संख्या में व्रती विभिन्न वाहनों से दउरा लेकर छठ करने पहुंचे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस सक्रिय थी। वहीं नदी के किनारे खतरे से निपटने के एसडीआरएफ स्थानीय गोताखोरों की टीम तैनात थी। व्रतियों की सुविधा तथा सुरक्षा के लिए डीसीएलआर के नेतृत्व में हर सम्भव व्यवस्था की गई थी। इस दौरान सीओ धनंजय कुमार,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ओसामा इब्ने मंसूरी, मांझी थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास व दाउदपुर थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम अपने थाना क्षेत्र में पुलिस-कर्मियों के साथ काफी सक्रिय दिखे। मांझी के रामघाट के अलावा बैरिया, डुमाइगढ़, डुमरी, घोरहट, महम्मदपुर, मधेश्वरनाथ घाट बहोरन सिंह के टोला, दुर्गापुर, धनी छपरा, कौरुधौरु, ताजपुर, दाउदपुर, बनवार, सिसवां, शीतलपुर, बरेजा, जैतपुर, बंगरा, बनवार, बलेसरा, कोहड़ा बाजार, पिलुई, नसीरा, चमरहियां, इनायतपुर, बेलदारी, माने आदि गांव स्थित खूबसूरत छठ घाटों पर भी हजारों व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य दिया।