छठ व्रतियों से भरा ऑटो पलटा! दो लोग गंभीर रूप से जख्मी!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी बनवार मुख्य सड़क पर नंदपुर बाजार के समीप छठ व्रतियों से भरा एक ऑटो रविवार की शाम पलट गया, जिसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को माँझी के बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने अपने सरकारी वाहन से मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। बाद में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को छपरा रेफर कर दिया गया।
घायलों में दाउदपुर निवासी सुरेश नट एवं मकेर निवासी बालेश्वर राम का पुत्र राजू कुमार शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार सभी घायल दाउदपुर से मांझी रामघाट छठ का अनुष्ठान करने आ रहे थे, तभी नंदपुर के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो पलटने पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस बीच उधर से आ रहे माँझी के बीडीओ ने घायलों को अपनी सरकारी गाड़ी में लाद कर माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया।