बिग ब्रेकिंग: छठ घाट पर किशोर डूबा! क्षेत्र में कोहराम!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: रविवार की सुबह सारण तथा सिवान की सीमा पर स्थित जई छपरा घाट पर उस समय अफरा मच गई जब छठ घाट की सफाई करने गया जैंतिया का एक किशोर सरयु नदी में डूब गया। किशोर के डूबने की खबर पाकर घाट पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण जमा हो गए। घाट पर पहुँचे परिजनों के रुदन क्रन्दन से छठ पर्व का सारा उत्साह व उल्लास मातम में तब्दील हो गया है।