पटना के ये घाट छठ अनुपयुक्त! प्रशासन ने दिए दिशानिर्देश!
पटना (बिहार): पटना में गंगा नदी के किनारे अवस्थित गाँधी घाट तथा कृष्णा घाट पर जल-स्तर काफी कम हो गया है। साथ ही गंगा नदी का जल-स्तर भी घट रहा है। ऐसी स्थिति में गाँधी घाट तथा कृष्णा घाट छठ पूजा किए जाने हेतु लगभग अनुपयुक्त हो गया है। गाँधी घाट तथा कृष्णा घाट के आस-पास काफी अच्छे-अच्छे घाट हैं, जहाँ पर जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह की प्रशासनिक व्यवस्था की गई है एवं छठ पूजा का आयोजन सुविधाजनक ढ़ंग से किया जा सकता है।
जिला प्रशासन, पटना द्वारा छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सलाह दी जाती है कि गाँधी घाट तथा कृष्णा घाट के नज़दीक के घाटों यथा कलेक्ट्रेट घाट, महेंद्रू घाट, पटना कॉलेज घाट, लॉ कॉलेज घाट इत्यादि का उपयोग किया जाए।