वन विभाग ने आतंकी बंदर को पकड़ा! लोगों ने चैन की सांस ली!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड के मरहा पंचायत के रसीदपुर गांव में आतंक का पर्याय बने बंदर को वन विभाग की टीम ने आखिर पकड़ हीं लिया। वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि पकड़े गए बंदर ने लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ साथ पशुओं को काट कर जख्मी कर दिया था। लोगों के घर में घुसकर खाना खा जाना तथा जरूरी सामानों को तहत- नहस कर देना शरारती बन्दर का दिनचर्या बन गया था। लोग अपने घर से बाहर निकलने में भी डर रहे थे कि बंदर कहीं हमला न कर दे।
उसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया और बंदर को पकड़ने के लिए आग्रह किया गया। 9 दिनों से चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आखिर में बंदर को पकड़ लिया गया, जहां बंदर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने चैन की सांस ली है।