माँझी पुलिस ने किया देसी शराब लदा नाव जप्त!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के गैरतपुर सरयू नदी से एक देसी शराब लदा नाव जप्त किया गया है, जबकि तस्कर नाव छोड़कर भागने में सफल रहे हैं।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष अशोक दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गैरतपुर के समीप सरयू नदी के रास्ते यूपी से शराब लाया जा रहा है। थाना अध्यक्ष त्वरित कार्रवाई करते हुए गैरतपुर के समीप नदी किनारे अपना जाल बिछा दिया तभी एक नाव यूपी के तरफ से आते दिखाई दी। पहले से छिपी पुलिस सामने आ गए। पुलिस को आते देख तस्कर छलांग लगा दिए और भाग निकले। पुलिस ने नाव को जप्त कर लिया। वही बताया जाता हैं कि नाव से लगभग 100 लीटर देसी शराब बरामद किया गया, जो अलग-अलग पॉलिथीन में बांध कर रखा गया था। नाव को जप्त कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई है।