दो युवकों को गोली मार कर भाग रहे अपराधी को आक्रोषित लोगों ने पीट पीट कर किया अधमरा! मौत!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ बाजार में शुक्रवार की शाम एक अपराधी द्वारा परसागढ़ निवासी दो युवकों को परसागढ़ बाजार के उमाशंकर मोड़ के समीप तरवनिया जाने वाली सड़क पर गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर अफरा तफरी का माहौल बन गया तथा आसपास के ग्रामीण व दुकानदार मौके पर पहुंच गए।
वहीं वारदात को अंजाम देकर भाग रहे वारदात के आरोपित अपराधी को आक्रोषित लोगों की भीड़ ने लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर से पीट-पीट कर मौत की नींद सुला दी। भीड़ की मौत से मृतक अपराधी की शिनाख्त एकमा थाना क्षेत्र के रीठ गांव निवासी जगन्नाथ शर्मा के पुत्र रविन्द्र शर्मा उर्फ बुचुन शर्मा के रूप में की गई है।
वहीं बताया जाता हैं कि गोली लगने से घायल परसागढ़ निवासी दोनों युवकों विभूति पटेल (18 वर्ष) तथा मन्नू पटेल (18 वर्ष) को उपचार हेतु एकमा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया हैं। वहीं वारदात की जानकारी पाकर एकमा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपराधी के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
फिलहाल वारदात के वास्तविक कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि पुलिस के आपराधिक रिकॉर्ड में मृतक लगभग 40 वर्षीय अपराधी रविन्द्र शर्मा उर्फ बुचुन शर्मा के विरुद्ध हत्या, लूट, राहजनी अपहरण, चोरी, डकैती आदि अन्य संगीन आपराधिक मामले एकमा थाना समेत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।