पुलिस ने की बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई! 5.68 लाख रुपए का जुर्माना लगाया!

सिवान (बिहार): चैनपुर ओपी पुलिस ने बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। ओपी क्षेत्र के चैनपुर रसुलपुर मुख्य मार्ग पर बंगरे गांव के समीप बालू लदे दो ओवरलोडेड ट्रक पकड़े गए। उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने 5.68 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। यह कार्रवाई खनन इंस्पेक्टर नवीन कुमार और ओपी प्रभारी अभिनन्दन यादव के नेतृत्व में की गयी है।
बताया गया कि ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव को सूचना मिली कि इस रास्ते से बालू लदे ओवरलोड ट्रक जा रहे है, जिसके बाद पुलिस के सहयोग से वाहनों की जांच शुरू कर दी गयी। इस दौरान पुलीस ने दो ओवरलोडेड ट्रक पकड़ा.और इसकी सूचना खनन विभाग को दिया। सूचना पर पहुंचे खनन इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने दोनों ट्रको पर करीब 5.68 लाख रुपए का जुर्माना लगाया तथा ट्रक को जप्त कर ओपी थाना को सौप दिया।