/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): हेलमेट पहनना अनिवार्य हैं बाइक पर।अवहेलना करना महंगा भी पड़ जाता हैं। आज एक ही परिवार के तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में जान चली गयी।
घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि जीले के बलिगाव पंचायत के लतरहिया गांव के तीन युवक एक ही बाइक से तेज गति से जा रहे थे, तभी अचानक रेवाघाट-सोनपुर मुख्य बांध सड़क पर एक चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक समेत तीनों युवक बांध के नीचे गहरे गड्ढ़े में जा गिरे। घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी। वहीं घटना के पश्चात बताया जाता हैं कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन फानन में जख्मी उपेंद्र सहनी और रवि पटेल को प्राथमिक इलाज के बाद हाजीपुर भेज दिया, जबकि सूरज कुमार सहनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा लाया गया। उपेंद्र सहनी व रवि पटेल को हाजीपुर में चिकित्सक द्वारा जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सूरज सहनी की भी परसा अस्पताल में मौत हो गई।
घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं। सुचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि चार पहिया वाहन चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया है।