मारपीट में घायल की मौत! पुलिस ने की कार्रवाई!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान रिपोर्टर
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव में बीते शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान घायल शौकत अली की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शौकत अली का इलाज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं सिसवन थाना पुलिस द्वारा रविवार को शौकत अली का शव अपने कब्जे में लेकर सिवान पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं बताया जा रहा हैं कि पुलिस द्वारा घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।