आसामजिक तत्वों ने बाबा साहेब की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त!
सांसद ने एसआईटी गठित करने का किया माँग!
सांसद सिग्रीवाल ने भव्य प्रतिमा निर्माण के लिए दिए 3 लाख रूपये!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के दाउदपुर में बीती रात शनिवार को अज्ञात असामाजिक तत्त्वों द्वारा बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले का खुलासा आज रविवार को उस वक्त हुआ जब मूर्ति और स्मारक स्थल निर्माता पूजा करने के लिए गए।
घटना दाऊदपुर थाना क्षेत्र के नासिरा पंचायत स्थित तकिया गांव में घटित हुआ है। घटना के पश्चात आसपास के लोगो का जमावड़ा लग गया। स्थानिय लोगो के सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। अम्बेडकर के मूर्ति का सर स्मारक स्थल से तीन किलोमीटर दूर बरवां गांव के बगीचे से बरामद किया गया है।
निजी कोष से बना था मूर्ति!
नासिरा पंचायत के तकिया गांव निवासी रामनाथ मांझी द्वारा अपने निजी कोष से भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा का निर्माण कराया गया है। निर्माणकर्ता रामनाथ मांझी कोहरा बाज़ार पर एक निजी विद्यालय में प्राइवेट गार्ड का नौकरी करते है। इन्होंने अपने आमदनी से एक एक रुपये की बचत करते हुए 12 महीने में इस स्मारक स्थल और अम्बेडकर की प्रतिमा का निर्माण कराया था। रामनाथ मांझी प्राइवेट गार्ड के नौकरी के अलावे अपने एकलौते बेटे के साथ खेती गृहस्ती का कार्य करते है। स्मारक स्थल का निर्माण होने के बाद उत्तरप्रदेश के मऊ से मूर्ति मंगाकर इन्होंने स्थापित कराया था। स्मारक स्थल का उद्घाटन स्थानीय नेताओ द्वारा 14 अप्रैल 2023 को किया गया था। वहीं उद्घाटन के मात्र 6 महीने बाद ही क्षतिग्रस्त किए जाने से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले को देखते हुए पुलिस द्वारा खोजी कुत्ते को मौके पर लाया गया तथा असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए वह इधर-उधर भटकते रहा, लेकिन कोई सुराग अभी तक हाथ नहीं लगा है।
खबर पाकर पहुंचे महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की मांग प्रशासन से किया है। इसकी जाँच के लिए उन्होंने एस आई टी गठित करने का माँग किया। वहीं उन्होंने एम पी कोष से तीन लाख रुपए प्रतिमा को पुनः स्थापित करने के लिए देने का आश्वासन दिया।