महाराजगंज के सांसद सिग्रीवाल ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण, मिली जमानत!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार त्रिपाठी के न्यायालय में बनियापुर थाना क्षेत्र के भूमिहारा निवासी महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित विजय कुमार सिंह, अजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रविन्द्र सिंह व आकाश राज ने आत्म समर्पण कर दिया। न्यायालय ने सुनवाई के पश्चात कोर्ट ने सभी मुदालहो को जमानत दे दिया और सात हजार का एक एक बंध पत्र जमा करने का आदेश दिया है।
जमानत की सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से जिला अभियोजन पदाधिकारी बालकेश्वर प्रसाद ने सरकार का पक्ष रखा और जमानत का कड़ा विरोध किया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता रवि रंजन प्रसाद सिंह, नीरज नयन सुनील कुमार सिंह, असीम कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, प्रकाश रंजन श्रीवास्तव, बृजनंदन सिंह व पवन कुमार श्रीवास्तव ने पक्ष रखा।
बता दें कि बनियापुर थाना के अपर थानाध्यक्ष अमन अशरफ ने दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को बनियापुर थाना में केस नंबर 462/23 अंदर दफा 188 270 353 379 / 34 एवं बिहार कंट्रोल ऑफ़ द यूज और प्ले द लाउडस्पीकर एक्ट 1955 के अंतर्गत प्राथमिक की दर्ज कराई थी।