/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार): चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत के बंशक्ति मई मंदिर के समीप स्थित मां बंशक्ति ग्रामीण वितरण गैस एजेंसी मे लूट की घटना की अंजाम दिया हैं। वहीं लुटेरों को स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि दिलीप सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए दबोच लिया। लुटेरों की पहचान सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के मनीष सिंह के पुत्र संदीप सिंह व अजय कुमार के पुत्र शशि कुमार कांत कुमार के रूप में हुई है। वही तीसरा आरोपी रसूलपुर थाना क्षेत्र के बलिया कोठी निवासी अशोक राम के पुत्र नीरज राम है।
गैस एजेंसी में मैनेजर के पद पर कार्यरत रामगढ़ गांव निवासी दिनेश ठाकुर के पुत्र जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि शनिवार की साम अपने एजेंसी के कार्यालय में बैठकर दिन भर का हिसाब कर रहा था। तभी हेलमेट लगाए अज्ञात तीन बदमाश कार्यालय के अंदर घुसते ही हथियार उसे सिर पर तान दिया तथा दिन भर के बिक्री का सभी पैसे व लैपटॉप लेकर फरार हो गए।
मैनेजर ने बताया कि सुबह से करीब 90 सिलेंडर की बिक्री का क़रीब 90 हजार से अधिक रूपये थे। घटना के संबंध में ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि सरपंच प्रतिनिधि दिलीप सिंह स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बदमाशों को पकड़ा गया है। बदमाशों के पास लूट के नगद राशि, हथियार व एक चाकू बरामद किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।