सिसवन: जमीन से जुड़े 6 मामले का हुआ निपटारा!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार): सिसवन थाना परिसर में शनिवार को जमीन से जुड़े 6 मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी द्वारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए मामलों का निपटारा किया गया।
सिवान सुर्खियाँ!
सरकारी जमीन पर हो रहे कार्यों को प्रशासन ने रोका!
सिवान (बिहार): मेंहदार के पुरवारा भिंडा पर अवैध रूप से सरकारी जमीन पर हो रहे कार्यों को प्रशासन ने रोका। बताते चलो की सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी अंतर्गत रामगढ़ पंचायत के मेंहदार के पुरवारा भिंडा पर अवैध रूप से हो रहे सरकारी जमीन पर कार्यों को सिसवन अंचला अधिकारी सतीस कुमार नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा रोका गया।
जमीन से जुड़े कुल एक मामलों का हुआ निपटारा!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि अंचला अधिकारी तथा रघुनाथपुर थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में रघुनाथपुर परिसर में शनिवार को लगे जनता दरबार में जमीन से जुड़े कुल एक मामलों का निपटारा किया गया।
किसानों के बीच में गेहूं के बीज का वितरण शुरू!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के कृषि विभाग द्वारा किसानों के बीच में गेहूं के बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिन किसानों द्वारा बीज प्रप्ति को लेकर ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं। उन किसानों को बारी-बारी से गेहूं के बीच देने का कार्य किया जा रहा है।