पी.एन. सिंह डिग्री कॉलेज के शिक्षक कर्मियों में 22 महीने से वेतन न मिलने से आयी मायूसी। प्रभारी प्रधानाचार्य आये फेसबुक पर लाइव!
सारण (बिहार): डॉ. पी.एन. सिंह डिग्री कॉलेज छपरा के प्रभारी प्राचार्य डॉ. नागेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का 22 महिनों से वेतन नहीं मिलने पर आज फेसबुक पर लाइव दिखे। अपने सेशन काल में वेतन न मिलने का मुख्य कारण महाविद्यालय में पूर्व में तदर्थ समिति के रहे सचिव महाराजगंज के सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ रंजीत कुमार सिंह को ठहराया।
मालूम हो कि हाईकोर्ट के द्वारा एस्टे ऑर्डर के बावजूद दिपावली एवं छठ जैसे पर्व पर भी महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का वेतन नहीं मिल पाया हैं। प्रभारी प्रधानाचार्य ने इन दोनों लोगों पर ताकत का इस्तेमाल कर वेतन बाधित करने का आरोप लगाया हैं। वहीं महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में दीपावली व छठ जैसे पर्व पर भी वेतन न मिल पाने से काफी मायुसी छायी हुई हैं।