जाति जनगणना की राशि व रविवार को अवकाश को लेकर शिक्षकों ने जिला कार्यालय में बोला धावा!
/// जगत दर्शन न्यूज़
गोपालगंज (बिहार): गोपालगंज शिक्षा विभाग परिसर में जिले के तमाम शिक्षक संगठन के प्रतिनिधियों और शिक्षकों की एक विशेष बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार जिला अध्यक्ष प्रारंभिक शिक्षक कल्याण संघ और प्रकाश नारायण जिलाध्यक्ष बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपालगंज के संयुक्त अध्यक्षता में की गई, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बिहार जाति गणना 2022 के कार्यों के बदले जिले में मानदेय की द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान नहीं की गई है। साथ ही साथ उक्त अवधि में छुट्टी के दिनों का कार्य के बदले क्षतिपूर्ति अवकाश के लिए जिला पदाधिकारी गोपालगंज को लिखित आवेदन दिया जाए। साथ ही दीपावली के दिन 12- 11-2023 रविवार को जिले में उर्दू विद्यालय अवकाश तालिका के अनुसार खुले हुए हैं।
उक्त तिथि को अवकाश घोषित करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपालगंज को लिखित आवेदन दिया जाए। बैठक के उपरांत जिला पदाधिकारी गोपालगंज एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपालगंज से भेंट कर समस्याओं के समाधान हेतु एक लिखित आवेदन दिया गया। उक्त बैठक में मुख्य रूप से डॉक्टर सुशील कुमार सिंह, रोशन कुमार, नीलमणि शाही, फहीम अनवर, संतोष कुमार सिंह, सैफुद्दीन आलम, कमलेश कुमार, रामबाबू गुप्ता, अभय राय आदि शिक्षक मौजूद थे।