जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े हुए वितरित!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: आर्थिक व शारारिक रूप से असहाय व जरूरतमंदों की सेवा ही मानव का सपरोपकार धर्म है। मौसम चाहे गर्मी का हो या सर्दी का गरीबो की लाचारी पर भारी पड़ता है। ऐसे में आज भी हमारे समाज के सबल लोग निस्वार्थ रूप से उनकी सेवा करते है, जिससे समाज के हर वर्ग में जरूरतमंदों को जीवन शैली में काफी मददगार साबित होता है। उक्त बातें दाउदपुर मठिया गांव स्थित रामनिवास गिरी के आवास पर महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने ऊनी वस्त्र वितरण के आयोजन में कही।
उन्होंने कहा कि सच्ची मानव सेवा हमारे समाज के लिए प्रेरणादायक है। पिछले दशकों से चली आ रही परम्परा को श्री गिरी ने आज भी कायम रखा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी करीब एक हजार जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े वितरित किये गए। इस मौके पर लोजपा नेता केशव सिंह, राणा प्रताप सिंह डब्लू, पूर्व जिला पार्षद के उपाध्यक्ष बिजय प्रताप सिंह चुन्नू, गोश्वामी सभा अध्यक्ष अशोक गिरी, जितेंद्र सिंह, प्रो ओम प्रकाश सिंह, हरिमोहन सिंह गुड्डू, हेमनारायण सिंह, त्रिलोकीनाथ सिंह, मुकेश सिंह, राम प्रताप सिंह, मुखिया अभिषेक कुमार सिंह, मुन्ना सिंह आदि लोगो ने जरूरतमंदों को वस्त्र प्रदान किया। उक्त अवसर पर रामबड़ाई राय, जय किशोर सिंह, वीरेंद्र गिरी, समेत दर्जनों ग्रामीणों उपस्थित थे।