सारण: मारपीट में दर्जनों महिला-पुरुष घायल
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी नगर पँचायत के थाना बाजार पर गुरुवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पट्टीदार आपस में ही भीड़ गए तथा दोनों के परिजनों के बीच जमकर रोड़े बाजी हुई, जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में महिला एवं पुरुष दोनों शामिल है। मारपीट में घायल छह लोगों को माँझी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मारपीट में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बाजार निवासी व आरा मशीन संचालक त्रिभुवन प्रसाद अपने बेटे के तिलकोत्सव में टेन्ट लगाने को लेकर घर के सामने सफाई कर रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा अपनी जमीन बताकर वहाँ सफाई करने से रोक दिया गया। इस पर दोनों पट्टीदारों के बीच पहले कहा सुनी होने लगी तथा बाद में कहा सुनी होते-होते हाथापाई होने लगी और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच ईंट पत्थर चलने लगे। दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई रोड़े बाजी में लगभग एक दर्जन महिला एवं पुरुष जख्मी हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा माँझी सीएचसी में लाया गया। पुनः वहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद छह घायलों को छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया।
इधर अस्पताल में इलाज के दौरान भी दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए हालाँकि पुलिस की मौजूदगी की वजह से अनहोनी होते होते टल गई। घायलों में त्रिभुअन प्रसाद, अरुण कुमार, कंचन प्रसाद, सुनील प्रसाद तथा जितेंद्र कुमार सहित कई अन्य परिजन शामिल हैं।