बैंगलुरू कस्टम डिपार्टमेंट की सिसवन में छापेमारी! मची अफरातफरी!

सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के कचनार पंचायत के विशुनपुरा टोला मे श्रीभगवान सिंह के घर बैंगलुरू के कस्टम डिपार्टमेंट के अधीक्षक निखिल देव अवस्थी एवं सिसवन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। अधिकारियों ने गुरूवार की दोपहर मे छापेमारी की। पुलिस की इस कार्रवाई से पुरे गांव में अफरा तफरी मच गया। तरह तरह की चर्चा होने लगी। हालांकि काफी देर चले इस कार्रवाई के बाद कस्टम अधिकारियों को कुछ हासिल नहीं हुआ।
अधिकारियों ने स्थानीय थाना पुलिस, महिला पुलिस के साथ करीब एक घंटे तक बारी बारी से घर के सभी कमरों की तलाशी ली। इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि सितंबर 2023 मे बेंगलुरु एयरपोर्ट श्रीभगवान सिंह के पुत्र कन्हैया सिंह पर सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था, जिसके बाद मामले की जांच के लिए बैंगलुरू कि कस्टम पुलिस यहां पहुंची थीं।
सिसवन(सीवान)