सारण: भूमि विवाद में पिता के सामने युवक की गोली कर कर हत्या!

सारण (बिहार): सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदचक पंचायत अंतर्गत चैता बाबा चौक पर निर्माणाधीन फोरलेन के समीप पिता के साथ खेत पर गए एक इंटर के एक छात्र की भूमि विवाद में बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के पहले हाथापाई हुई उसके बाद चली गोली छात्र के सिर में लगी और उसकी मौत हो गयी। इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। इस बीच गोली चलाने वाला व्यक्ति तथा उसके साथ आए लोग मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों के द्वारा पुलिस को सूचित करने के पश्चात पहुंची पुलिस घटनास्थल का मुआयना के साथ मामले की गहन जांच कर आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी है।
जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल की पहचान सोनपुर इस्माइलचक के हरिहर साह के 18 वर्षीय पुत्र ओनम कुमार के रूप में हुई हैं जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय चिकित्सालय लाया गया जहाँ जांच के बाद डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। दोनों पिता-पुत्र यहां के गोविंदचक मोड़ पर फल बेचकर परिवार चलाया करते थे। इस घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि तीन कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर यह घटना घटित हुई। भूमि की बुधवार को मापी थी। इसी दौरान ओनम की हत्या गोली मारकर कर दी गई। इस मामले में पिता ने आधा दर्जन लोगों को नामजद करते पुलिस को अपना बयान दिया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है।