महंत वासुदेव दास की तृतीय पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई!
/// जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी नगर पंचायत के संत धरणी दास मन्दिर परिसर में ब्रम्हलीन महंत वासुदेव दास की तृतीय पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई।
इस मौके पर आयोजित भंडारा कार्यक्रम में लगभग एक सौ साधु संत व सैकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामीण आदि शामिल हुए। इससे पहले सारण सिवान तथा यूपी के बलिया जनपद से पहुँचे दर्जनों साधु संत व गणमान्य लोगों ने ब्रम्हलीन महंत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके संस्मरणों की याद ताजा किया। मंदिर के महंत त्रिभुअन दास जी महाराज ने बताया कि महाराज जी कि तृतीय पुण्यतिथि पर पहुँचे साधु संतों में संत इंद्रमणि दास, संत बनारसी दास, संत कमल नारायण दास, संत देव् कुमार दास, संत संदीप दास, संत रामप्रिय दास, संत रामसेवक दास, संत भरत दास, महंत गोपाल दास, संत शारदा नंद दास, संत शंकर दास आदि दर्जनों संत आदि शामिल थे।