शिक्षक पर अश्लील हरकत का आरोप!
बीडीओ व सीओ ने पहुँच कराया मामला शांत!
/// जगत दर्शन न्यूज़
संवाददाता सिवान
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विधालय चैनपुर में बुधवार को तीसरी कक्षा के एक छात्रा के साथ एक शिक्षक ने अश्लील हरकत किया, जिससे उसके अभिभावक व अन्य ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर स्कूल पहुंचे और हंगामा शुरु कर दिये। इसके खिलाफ अभिभावकों ने स्कूल में घुसकर हंगामा किया तथा आरोपी शिक्षक को बर्खास्त करने तथा गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चैनपुर ओपी पुलिस पहुंची और हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। मामले को तूल पकड़ते देख किसी ने इसकी जानकारी बीडीओ व सीओ को दे दी। सूचना मिलते ही बीडीओ सूरज कुमार सिंह एवं सिओ सतीश कुमार मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझा बुझाकर मामले शांत कराया।
बच्ची के अभिभावकों ने आरोप लगाया कि आरोपित शिक्षक ने विद्यालय की कई छात्राओं के साथ एक शिक्षक द्वारा छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया, लेकिन छात्राएं लोक लाज कि डर के चलते यह बात अपने घरवालों को नहीं बताती थी। घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों ने बताया कि बुधवार की दोपहर उनकी पुत्री रोते रोते घर पहुंची। उसे रोता देख उसकि मां ने जब रोने की वजह पुछी तो उसने अपने विधालय के एक शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। पुरी बात सुनने के बाद पीड़ित लड़की के परिजन तथा आसपास के लोग विधालय पहुंचे तबतक आरोपी शिक्षक फरार हो चुका था।
यह भी पढ़ें!
सरयू में नहाने गए वृद्ध का मिला शव!
सिसवन(सिवान) स्थानीय थाना क्षेत्र के हरेराम ब्रहचारी बाबा के कुटिया के पास पुलिस ने एक मृत वृद्ध का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान एमएच नगर थाना क्षेत्र के चांद परसा गांव निवासी नंदकिशोर सिंह के रूप में हुई है, जिसकी बुधवार को सन्दिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इस संबंध में परिजनों द्वारा बताया गया कि नंदकिशोर सिह अपने घर से यह कह कर निकले थे कि वे सिसवन सरयू नदी में स्नान करने जा रहे हैं। लेकिन सूचना मिली कि उनकी मौत हो गई है।
इधर सिसवन थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई कि हरेराम ब्रहचारी बाबा के कुटिया के दक्षिण सरयू नदी के किनारे एक वृद्ध का शव पड़ा है।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान कर वृद्ध के परिजनों को सूचना दी गई तथा पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया गया।
सोलर पैनल व बैटरी की चोरी!
हसनपुरा: एमएच नगर थाना क्षेत्र के पियाउर पंचायत के बसंतनगर स्थित वार्ड संख्या 8 में काली स्थान के प्रांगण में लगे सोलर पैनल व बैटरी की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई है। इसकी जानकारी तब हुई जब इस कार्य के टेक्नीशियन द्वारा सभी वार्डों में लगे सोलर पैनल व बैटरी को विजिट करने पहुंचे, जहां इसकी सूचना स्थानीय पंचायत के मुखिया इम्तेयाज अहमद को दी। वही सूचना पाकर मुखिया ने उक्त स्थल पहुंच जानकारी सही पाई और पंचायत सचिव को सूचित कर थाने में आवेदन देने को कहा है। बता दें कि एक तरफ सरकार गांव को शहर की तरह दूधिया रौशनी से जगमग करने हेतु मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना को चालू की है। ताकि गांव को भी दूधिया रौशनी से जगमग किया जाए। वही रात में बिजली नही रहने के बावजूद गांव के लोगों को रोशनी मिलती रहे। लेकिन दूसरी तरफ इस योजना का रास चोरों को नही भा रहे है।
अंचल कार्यालय में हुआ जमीनी विवाद निपटारा!
रघुनाथपुर (सिवान): रघुनाथपुर अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर बुधवार को पांच लोगों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन अलग-अलग दिए गए हैं।