आपसी विवाद में मारपी! 3 लोग घायल!
संवाददाता सिवान
सिवान (बिहार): हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा में आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष भीड़ गए। देखते ही देखते तू-तू, मैं-मैं के बाद दोनों तरफ से लाठी, डंडा चलने लगे। इस दौरान एक पक्ष के अनिल कुमार मांझी द्वारा मां, बेटा व बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया गया है। वही घायलों में ओमप्रकाश मांझी की 40 वर्षीय पत्नी दुर्गावती देवी, 17 वर्षीय पुत्र विकास कुमार मांझी तथा 15 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी शामिल है। जहां सभी घायलों का इलाज गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जाती है। इस मामलें में घायल दुर्गावती देवी ने बताया कि सुबह अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर घर आ रही थी। तभी अचानक उपरोक्त व्यक्ति द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया गया। वही हो-हल्ला के बाद मुझे मार खाते देख मेरे बेटा और बेटी बचाने आया तो उपरोक्त व्यक्ति के अलावे तीन लोगों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नही मेरी पुत्री का कपड़ा फाड़ दिया। जिससे वह अर्धनग्न हो गई। हालांकि इस मामले में पीड़िता द्वारा अभी स्थानीय थाने में आवेदन नही दिया गया है।