/// जगत दर्शन न्यूज़
सिवान (बिहार): एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा स्थित सेंट्रल बैंक के समीप एक गुमटीनुमा सिलाई दुकान में अचानक लगी आग से दुकान में रखे हजारों के समान जलकर राख हो गया है। घटना मंगलवार की देर रात की बताई जाती है। यह गुमटीनुमा दुकान इसी थाने के शेखपुरा निवासी स्व. शेख अमरुल्लाह के पुत्र शेख छोटे का बताया जा रहा है। वही इस घटना की जानकारी दुकानदार को बुधवार की सुबह हुई। जब मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने बाजार के रास्ते जा रहे थे, तो दुकान को जला देख इसकी सूचना दिए। हालांकि गुमटीनुमा दुकान के बगल में 2 सौ केबीए का ट्रांसफार्मर भी है। लेकिन आग कैसे लगी है, इसका पता नही चल पाया है। वही दुकान मालिक का कहना है कि दुकान में रेडीमेंट कपड़ा और एक सिलाई मशीन था, जो कि इस अगलगी में जल कर राख हो चुका है।