नेशनल एडवेंचर कैंप दार्जिलिंग में स्काउटर ने लिया भाग!
सरूपगंज (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर- सरूपगंज जिले से 7 स्काउटर, 1 रोवर, का नेशनल एडवेंचर केम्प दार्जिलिंग के लिए चयन हुआ है। सीओ स्काउट एम. आर. वर्मा ने बताया कि स्काउट और गाइड राष्ट्रीय साहसिक संस्थान, कर्सियांग, दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल में परिपत्र के अनुसार 09 से 13 अटुम्बर तक कैम्प आयोजित किया जाएगा। इसमें सिरोही जिले से सचिव प्रताप राम प्रजापत, कालू सिंह, स्काउटर अनवर हुसैन, नंदराज नंदा, खुशवंत माली, अर्जुन परिहार, रणजीत जीनगर, रोवर आशीष भूरा भाग लेंगे। वहीं डॉक्टर अशोक प्रजापत प्रधानाचार्य, भवानी शकर, खुशाल प्रजापत, लक्ष्मण, तनु चौहान, मनोहर लाल, अतुल बानू ने भाग लिया।
कार्यक्रम में अभियान, ट्रैकिंग, बाधाओं को ज़िप की तरह पार करना, लटकती हुई सीढ़ी, लटकती सुरंग, पेड़ की चोटी की बाधाएँ आधार गतिविधियाँ आदि, तीरंदाजी, राइफल शूटिंग, फन-बेस गतिविधियां, वीडियो शो, हिमालय की यात्रा, पर्वतारोहण संस्थान (एचएमआई), हिमालयन जूलॉजिकल पार्क, संग्रहालय, दार्जिलिंग, दर्शनीय स्थल, चौरास्ता मॉल रोड, दार्जिलिंग मार्केट, बतासिया लूप (गोरखा युद्ध)शहीद स्मारक, आत्म विकास गतिविधियाँ जैसे किम्स गेम, बैकवुड्स मैन कुकिंग, क्विज़ प्रतियोगिता, भारत स्काउट और गाइड संगठन के बारे में दैनिक बुनियादी जानकारी, वास्तविक जीवन के नायकों के साथ बातचीत, दैनिक कैंप फायर रात आदि का आयोजन किया गाया।