सारण: माँ दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में शनिवार की देर शाम नवरात्रि के सप्तमी को मंदिरों व पूजा पंडालों में माँ दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जय माता दी कि जयकारे से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। वही भक्ति गीतों की ध्वनि से मन आनन्दित हो गया। प्रखण्ड के माँझी चट्टी, माँझी पकड़ी बाजार, ताजपुर, घोरहट, मटियार,तथा महम्मदपुर सहित पूरे प्रखण्ड में कई स्थानों पर स्थापित माँ दुर्गा का पट खोला गया। सप्तमी के प्रातः वैदिक मंत्र उच्चारण एवं विधि विधान के साथ माँ दुर्गा का नेत्र खोला गया। नेत्र खुलते ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष व बच्चे मन्दिर परिसर में एकत्रित हो गए। पट खुलते ही सहस्त्र दीपो से माँ की आरती की गई और हलवा पूरी का भोग लगाया गया। जिसके बाद प्रसाद स्वरूप सभी भक्तों ने चनारमृत एवं प्रसाद ग्रहण किया।
विभिन्न चौक चौराहों पर दर्शकों को लुभा रहा है आकर्षक पंडाल। उधर माँझी थाना बाजार तथा स्थानीय मियाँ पट्टी सहित कई अन्य पंडालों में स्थापित प्रतिमा का पट शनिवार की देर शाम खुलेगा। मौके पर श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर समिति के सदस्य जोरदार तैयारी में हैं। उधर स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी महत्वपूर्ण पंडाल परिसर में अलग अलग पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया है।